चंडीगढ़। प्रदेश की 90 विधानसभा सीटों पर चौथे दिन नामांकन का आंकड़ा 135 पर ही पहुंच गया है। 32 सीटों पर भी अभी नामांकन का खाता नहीं खुला है। भाजपा के साथ कांग्रेस के दिग्गजों ने चुनावी ताल ठोकी। वहीं इनेलो-बसपा गठबंधन के साथ जजपा-एएसपी गठजोड़ ने भी पर्चा। मंगलवार को नामांकन का आंकड़ा बढ़ने की उम्मीद है, क्योंकि आम आदमी पार्टी भी चुनाव मैदान में कूद चुकी है और प्रत्याशियों की पहली सूची जारी कर दी है। इसके साथ ही राष्ट्रीय जनलोक पार्टी ने भी चुनावी ताल ठोकी है। नीलोखेड़ी से आरजेपी प्रत्याशी गौरव बख्शी ने नामांकन दाखिल किया है। इससे पहले गौरव बख्शी ने जनसभा के जरिये शक्ति प्रदर्शन करते हुए एसडीएम कार्यालय में नामांकन भरा।
सोमवार को मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी, पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल, प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल बडौली और चुनाव प्रभारी बिप्लब कुमार देब सहित दिग्गज नेताओं की मौजूदगी में भाजपा नेताओं ने नामांकन भरा, इनमें अंबाला सिटी से असीम गोयल, सफीदों से रामकुमार गौतम, उचाना कला से देवेंद्र अत्री, रतिया में सुनीता दुग्गल, नलवा से रणधीर पणिहार, रेवाड़ी से लक्ष्मण यादव, फरीदाबाद से विपुल गोयल, तिगांव से राजेश नागर ने नामांकन दाखिल किया।