धारूहेंडा-'आरके ग्लोबल के तत्वावधान में बुधवार को सोहना रोड धारूहेंडा में फ्री हेल्थ चेकअप कैंप व फ्री हेल्थ अवेयरनेस कैंप का आयोजन किया गया। जिसमें रेवाड़ी, भिवाड़ी से आए डॉ. कुशाल शर्मा, डॉ राहुल ,डॉ दीपिका यादव ने आम जनता के अलावा दर्जनों छात्र-छात्राओं को हेल्थ चेकअप किया और उन्हें फ्री हेल्थ टिप्स की जानकारी भी दी। कार्यक्रम के दौरान बताया गया कि किस प्रकार से बच्चों के दैनिक दिनचर्या में होने वाले विभिन्न प्रकार के क्रियाकलापों को किया जाए। डॉक्टर दीपिका ने बताया कि बदलते मौसम में बच्चे अपना खासा ध्यान रखें। मौसम बदलने के साथ ही बीमारियों का प्रकोप भी शुरू हो जाता है। सबसे पहले बच्चे इनकी चपेट में आते हैं। इसलिए इस मौसम में सर्दी-खांसी, जुकाम जैसे तरह-तरह के वायरल और दूसरी बीमारियों से बचने के लिए खासा ख्याल रखें। बरसात के पानी में न भिंगे। दीपिका ने बताया कि दांतों की देखभाल जरूर करें खाना खाने के बाद कुल्ला जरूर करें, इस हेल्थ कैम्प का शुभारंभ नपा चेयरमैन कँवर सिंह ने किया l इस अवसर पर कैम्प आयोजक राहुल सेन ,राकेश यादव जोनियावास बलराज यादव,रजू सेठ सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे l
चेकअप करते डॉ. दीपिका