Monday, September 09, 2024
Follow us on
BREAKING NEWS
चंडीगढ़। कांग्रेस और आम आदमी पार्टी में नहीं होगा गठबंधन,पार्टी ने अपनी पहली सूची की जारीपंचकुला- आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष और प्रदेश कार्यालय प्रभारी रंजीत उप्पल ने थामा भारतीय जनता पार्टी का दामन, मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी कराया पार्टी में शामिल भाजपा नेता और मुख्यमंत्री के पूर्व मीडिया सचिव प्रवीण अत्रे की रही अहम भूमिका राज्यसभा सांसद कार्तिक शर्मा भी साथ में रहे उपस्थितदोषियों को खोजकर कड़ी सजा दे सरकार- कोलकाता रेप और मर्डर केस पर बोले मोहन भागवतअबू धाबी के क्राउन प्रिंस आज आ रहे भारत, दो दिन की आधिकारिक यात्रा पर रहेंगेआज होगी iPhone 16 की लॉन्चिंग, बेसब्री से इंतजार कर रहे यूजर्सनाइजीरिया में फ्यूल टैंकर में ब्लास्ट, 48 लोगों की मौतअंबाला से भाजपा प्रत्याशी राज्य मंत्री असीम गोयल आज भरेंगे नामांकन इस दौरान मुख्यमंत्री नायक सैनी भी रहेंगे मौजूदकानपुर में गंगा नदी में डूबे डिप्टी डायरेक्टर का 9 दिन बाद मिला शव
 
Haryana

राहुल गांधी को रात को एक बजे भी ईडी के सपने आते है, क्योंकि कुछ न कुछ तो होगा जो ईडी के सपने आते है’’- पूर्व गृह मंत्री अनिल विज

August 03, 2024 04:48 PM

हरियाणा के पूर्व गृह मंत्री अनिल विज ने लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के दावे कि उनके खिलाफ ईडी रेड की तैयारी कर रही है, के बयान पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि ‘‘राहुल गांधी को रात को एक बजे भी ईडी के सपने आते है, क्योंकि कुछ न कुछ तो होगा जो ईडी के सपने आते है’’। वहीं, उन्होंने कहा कि राहुल गांधी कहते है कि ‘‘मैं तैयार खड़ा हूं अगर ईडी की टीम आती है तो मैं उनको नाश्ता भी करवाऊंगा। उन्होंने कहा कि रेड करने आई टीम को नाश्ता करवाना भी भ्रष्टाचार है। वहीं उन्होंने राहुल गांधी को अल्प ज्ञानी की संज्ञा भी दी’’।

श्री विज आज पत्रकारों के सवालों का जवाब दे रहे थे।

‘‘जिन पार्टियों के अंदर प्रजातंत्र नहीं है वो देश के प्रजातंत्र की रक्षा नहीं कर सकती’’ - विज

हरियाणा में कांग्रेस 11 साल बाद संगठन बनने जा रही है जिस पर पूर्व गृह मंत्री अनिल विज ने तंज कसते हुए कहा कि ‘‘क्या इसको पार्टी का दर्जा दिया जा सकता है जो 11 साल तक अपना संगठन तक नहीं बना सकीं। उन्होंने कहा कि पार्टी के लिए नियमित तौर पर चुनाव करना आवश्यक होता है। उन्होंने कहा कि जिन पार्टियों के अंदर प्रजा तंत्र नहीं है वो देश के प्रजातंत्र की रक्षा नहीं कर सकती’’।

विज ने कांग्रेस पर देश को धर्म के आधार पर बांटने का आरोप भी लगाया

संसद में कांग्रेस के नेता सुरजेवाला ने राहुल गांधी की जाति पूछने वाले अनुराग ठाकुर को कहा कि अगर राहुल गांधी की जाति पूछनी है तो उन किसानों से पूछो जिनके साथ राहुल गांधी ने खेत में काम किया है, उस मौची से पूछो जिसके साथ बैठकर राहुल गांधी ने जूते की सिलाई की, इस पर अनिल विज ने कहा कि ‘‘राहुल गांधी बार-बार जातिगत जनगणना की बात करते है वो इन जातियों की ही बात करते है’’। उन्होंने सूरजेवाला से सवाल पूछते हुए कहा कि ‘‘वो जो ज्ञान बांट रहे है वो बताएं कि वो कौन सी जातियों की बात कर रहे है। उन्होंने कांग्रेस पर देश को धर्म के आधार पर बांटने का आरोप भी लगाया’’।
 
इधर, श्री विज ने पेरिस ओलंपिक में कांस्य पदक विजेता सरबजोत के घर पर जाकर उनका सम्मान किया और पंजाबी में बोलीं भंगडा पाकर डांस भी किया। उन्होंने सरबजोत के पिता के कहने पर अंबाला में और भी अच्छी इंफ्रास्टकचर बनाने की कोशिश करने की बात कही।

‘‘ये फक्र की बात है कि अंबाला का बच्चा पेरिस ओलंपिक में कांस्य पदक जीतकर आया’’ - विज

वहीं, उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि ‘‘ये फक्र की बात है कि अंबाला का बच्चा पेरिस ओलंपिक में कांस्य पदक जीतकर आया। उन्होंने कहा कि इससे अंबाला, हरियाणा और देश का नाम रोशन हुआ ही है और इस उपलब्धि पर अंबाला का हर नागरिक और हर बच्चा झूम रहा है। उन्होंने कहा कि सरबजोत के पिता ने कल आभार जताया था कि जो मैने यहां पर शूटिंग रेंज बनवाकर दी थी उसकी बदौलत ही सरबजीत इस मुकाम तक पहुंचा है’’। ऐसे ही, उन्होंने मनु भाकर की जमकर तारीफ भी की। उन्होंने कहा कि मनु भाकर पहले भी दो मेडल जीत चुकी है और पूरी संभावना बनी हुई है कि वो तीसरा मेडल ( गोल्ड मेडल) जीतकर भारत की झोली में डालेगी।

जब मैं खेल मंत्री था तब मैने खिलाड़ियों के लिए बहुत काम किए - विज

उन्होंने कहा कि ‘‘हमारे बच्चों में इतना टेलेंट है कि सारे देश के मेडलों की भूख हरियाणा मिटाता है। वहीं, उन्होंने कहा कि जब मैं खेल मंत्री था तब मैने खिलाड़ियों के लिए बहुत काम किए। उन्होंने कहा कि मैने हरियाणा की पहली स्पोर्टस यूनिवर्सिटी राई में बनवाई थी क्योंकि आज तकनीक का जमाना है।  उन्होंने कहा कि हमे अधिक से अधिक क्वालिफाइड कोचों की जरूरत है वो भी वहां से पूरी की जा सकती है। उन्होंने कहा कि हम खिलाड़ियों के लिए अच्छे स्टेडियम बना रहे है और आगे भी पूरी कोशिश करेंगे’’।
----------

Have something to say? Post your comment
 
More Haryana News
चंडीगढ़। कांग्रेस और आम आदमी पार्टी में नहीं होगा गठबंधन,पार्टी ने अपनी पहली सूची की जारी
पंचकुला- आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष और प्रदेश कार्यालय प्रभारी रंजीत उप्पल ने थामा भारतीय जनता पार्टी का दामन, मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी कराया पार्टी में शामिल भाजपा नेता और मुख्यमंत्री के पूर्व मीडिया सचिव प्रवीण अत्रे की रही अहम भूमिका राज्यसभा सांसद कार्तिक शर्मा भी साथ में रहे उपस्थित
अंबाला से भाजपा प्रत्याशी राज्य मंत्री असीम गोयल आज भरेंगे नामांकन इस दौरान मुख्यमंत्री नायक सैनी भी रहेंगे मौजूद कांग्रेस व अन्य संगठनों के बीच मे हुआ समझौता,हथीन व सोहना की टिकट समाजवादी पार्टी के खाते में गई,हथीन से संजय लाठर या उनके बेटे लड़ेंगे चुनाव,5 सीटें गई आम आदमी पार्टी के खाते में।* *जिनमें गुहला, पेहवा, पूंडरी, कलायत व जींद है,कलायत से अनुराग ढांडा व जींद से सुशील गुप्ता लड़ेंगे चुनाव,पेहवा से भगवंत मान की पत्नी या उनके ससुर हो सकते है प्रत्याशी:सूत्र
कांग्रेस आलाकमान ने हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए दूसरी लिस्ट जारी की, 9 उम्मीदवारों का नाम फाईनल
निर्मल सिंह दोनों टिकट अंबाला और अंबाला कैंट फाइनल:सूत्र
जनता के उत्साह से हर बूथ पर कमल का फूल खिलना तय : मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी
रोहतक:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का हरियाणा दौरा,14 सितंबर 2024 (शनिवार) को आयेंगे कुरुक्षेत्र, धर्मक्षेत्र कुरुक्षेत्र की धरती से करेंगे हरियाणा विधानसभा चुनाव का शंखनाद , दोपहर 02:00 बजे थीमपार्क कुरुक्षेत्र में होगी रैली-संजय भाटिया
पूर्व गृह मंत्री अनिल विज 11 सितम्बर को भरेंगे नामांकन पत्र, गांधी ग्राउंड से बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं के साथ एसडीएम कार्यालय जाएंगे
भगवान श्रीकृष्ण के वास्तविक जीवन का परिचायक बनेगी पुस्तक कर्मयोगी कृष्ण-आर्यवेश