पूज्य कांशीराम जी महाराज की असीम अनुकंपा से हर बार की तरह इस बार भी पीकेआर जैन पब्लिक स्कूल के 12वीं कक्षा के छात्रों ने नीट की परीक्षा में सफलता प्राप्त की ।छात्रों की इस उपलब्धि ने माता-पिता का ही नहीं वरण स्कूल का भी नाम रोशन कर दिया ।उत्तीर्ण छात्रों में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा
अलीना गर्ग जिन्होंने 694/720 अंक प्राप्त कर 3585 ऑल इंडिया रैंक तथा जनरल कैटेगरी में 1810 रैंक हासिल किया।
कनिका जिन्होंने 685/720 अंक प्राप्त कर 6689 ऑल इंडिया रैंक तथा जनरल कैटेगरी में 3179 रैंक हासिल किया।
ऐशिका गोसैन जिन्होंने 670/720 अंक प्राप्त कर 14439 ऑल इंडिया रैंक तथा जनरल कैटेगरी में 6227 रैंक हासिल किया।
हिमांशी जिन्होंने 615/720 अंक प्राप्त कर 64329 ऑल इंडिया रैंक तथा जनरल कैटेगरी में 23377 रैंक हासिल किया।
विद्यालय के प्रधान श्री धर्मपाल जैन, उप प्रधान श्री संजय जैन (शंटी), सचिव श्री संजीव जैन, सह सचिव श्री आशीष जैन, प्रबंधक श्री गौरव जैन, कोषाध्यक्ष श्री पंकज जैन एवं समस्त कार्यकारिणी सदस्यों एवं विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती नीरू शर्मा ने छात्रों को उनके उत्तम परिणामों के लिए बधाई दी और सफलतम भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। साथ ही अन्य छात्रों को इसी प्रकार भविष्य के लिए सफल प्रयासों को करने की प्रेरणा दी और इससे बेहतर परिणामों की अपेक्षा की । उन्होंने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि अध्यापकों के मार्गदर्शन एवं छात्रों की लगन व मेहनत ने हमेशा ही विद्यालय को अग्रगण्य रखा है।
यह हम सब के लिए गर्व की बात है।