Wednesday, January 15, 2025
Follow us on
BREAKING NEWS
मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी से मिला जापानी डेलिगेशन प्रदेश में लगाए जाने वाले प्रोजेक्ट्स पर हुई चर्चाहरियाणा के सभी पात्र परिवारों को जल्द ही मिलेंगे 100-100 गज़ के प्लाट, मकान बनाने के लिए पैसे भी मिलेंगे:नायब सैनी, मुख्यमंत्रीमहाकुंभः श्री पंचायती अखाड़ा महानिर्वाणी और श्री शंभू पंचायती अटल अखाड़ा ने किया पहला अमृत स्नानमहाकुंभ हमारी सनातन संस्कृति और आस्था का जीवंत स्वरूप है: CM योगी आदित्यनाथदिल्ली चुनाव: केजरीवाल की दोपहर 12 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस, एक और बड़ा ऐलान करेंगेमुख्यमंत्री नायब सैनी ने प्रदेशवासियों को मकर संक्रांति के उपलक्ष में हार्दिक शुभकामनाएं दीमुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने संत कबीर कुटीर में मनाई लोहड़ी , सपरिवार संत कबीर कुटीर पर कार्यरत सुरक्षाकर्मी और कर्मचारियों के साथ मनाई लोहड़ीहरियाणा के कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने पूर्व पी.ए. अजय कुमार के निधन पर शोक प्रकट किया
 
Punjab

अमृतसर में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय का शिल्प समागम शुरू

January 13, 2024 07:00 AM

भारत सरकार के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय के माध्यम से शिल्प मेलों का आयोजन करके अनुसूचित जाति व पिछड़ा वर्ग के लोगों को सामाजिक और आर्थिक रूप से सशक्त किया जा रहा है।
उक्त विचार राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग वित्त एवं विकास निगम के प्रबंध निदेशक राजन सहगल, सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय की उप महानिदेशक प्रतिमा गुप्ता ने आज यहां सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय भारत सरकार द्वारा नेशनल शैडयूल कास्ट्स फाइनेंस एंड डेवलपमेंट कारपोरेशन, राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग वित्त एवं विकास निगम भारत सरकार, नेशनल सफाई कर्मचारी फाइनेंस एंड डेवलपमेंट कॉरपोरेशन भारत सरकार के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित किए जा रहे प्रथम शिल्प समागम के शुभारंभ के अवसर व्यक्त किये।
उन्होंने कहा की केंद्र सरकार के विभिन्न मंत्रालयों द्वारा अलग-अलग तरह की योजनाएं चलाई जा रही हैं। भारत सरकार कम दर के ब्याज पर लोन उपलब्ध करा के समाज के इन वर्ग के लोगों को न केवल स्किल्स देकर और अपना सार्मथ्य दिखाने के लिए प्रोत्साहित कर रही है, बल्कि उनके द्वारा उत्पादित वस्तुओं को विपणन केंद्र भी उपलब्ध करवा रही है। जिससे उनको एक सशक्त बाजार मिल सके। साथ ही उनको आपस मे
 जोड़ने का प्रयास किया गया है ताकि एक राज्य के व्यक्ति की सामग्री दूसरे राज्य को भी मिल सके।
उन्होंने कहा कि अमृतसर ऐतिहासिक व पर्यटन की दृष्टि से भारत के प्रमुख शहरों में से एक है। इसलिए पहली बार यहां इस तरह का आयोजन किया गया है। जिसका भविष्य में विस्तार किया जाएगा। इस अवसर पर मंत्रालय के वरिष्ठ प्रबंधक संजय कुमार शर्मा तथा प्रबंधक संजीव कुमार शर्मा सहित कई गणमान्य मौजूद थे।
बॉक्स-------
सांस्कृतिक कार्यक्रम ने सार्थक किया संदेश
भारत सरकार द्वारा जिस उद्देश्य के साथ अमृतसर में शिल्प समागम का आयोजन किया जा रहा है उसे यहां उद्घाटन अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान बच्चो ने सार्थक किया। प्रयोग फाउंडेशन पंचकूला के तत्वाधान में चल रहे कार्यक्रम आशाओं की उड़ान के तहत आर्थिक व सामाजिक रूप से पिछड़े बच्चे पहली बार अमृतसर पहुँचे ओर यहां मंच पर विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये।

शिल्प मेला के प्रमुख उत्पादों में यह है शामिल
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय भारत सरकार के महाप्रबंधक सुरेश कुमार शर्मा ने बताया कि मेले के प्रमुख उत्पादों में असम के बेंत और बांस , हस्तशिल्प और हथकरघा के उत्पाद, बिहार के हथकरघा कार्य, मधुबनी पेंटिंग्स, दिल्ली के कपड़े, गुजरात के ड्रेस मैटेरियल (गुजराती कशीदाकारी) कच्छ शिल्प मनका से बने उत्पाद, हरियाणा के ड्रेस मैटेरियल, सिले-सिलाए कपड़े, हिमाचल प्रदेश के शॉल, स्टोल जैकेट, ऑर्गेनिक हनी, अचार, चाय, जम्मू कश्मीर के आरी वर्क, सोजनी वर्क, कश्मीरी शॉल, कर्नाटक के लकड़ी के खिलौने, अगरबत्ती ,केरल के स्क्रूपिन, जल जलकुंभी उत्पाद, मध्यप्रदेश के पीतल के उत्पाद, माहेश्वरी चंदेरी, बाग प्रिंट, सूट, ड्रेस मैटेरियल, साड़ी और अचार, महाराष्ट्र चमड़े के उत्पाद, हस्तशिल्प की वस्तुएं, ड्रेस मैटेरियल, पंजाब के फुलकारी वर्क, पंजाबी जूती, ड्रेस मटेरियल, पुडुचेरी के चमड़े के उत्पाद, लकड़ी के खिलौने, सिले-सिलाए कपड़े, राजस्थान केराजस्थानी जूती, चादरें, अल्लीक वर्क, अचार, खाखरा, तमिलनाडु के वस्त्र, लकड़ी के खिलौने, त्रिपुरा जूट, बेंत एवं बांस से बने उद, झाड़ू, उत्तराखण्ड के खेस, लोई, दारी, शॉल, ड्रेसमैटेरियल, जैकेट, कुर्ता और शर्ट, उत्तर प्रदेश के लकड़ी पर नक्काशी, कपड़े का काम, सॉफ्ट टॉय, चिकन वर्क, बनारसी साड़ी, पश्चिम बंगाल के कांथा स्टिच और कट वर्क ड्रेस मटेरियल साड़ी आदि उपलब्ध रहेगा।

 


Have something to say? Post your comment
More Punjab News
पंजाबः तरनतारन पुलिस के साथ मुठभेड़ के बाद लैंडा हरिके गैंग के चार साथी गिरफ्तार मोहाली में तीन मंजिला इमारत गिरी, मौके पर पहुंची NDRF की टीम नायब सिंह सैनी और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के अमृतसर दौरे का करेंगे विरोध, किसानों का ऐलान पंजाब: गोल्डन टेम्पल के पास शिरोमणि अकाली दल के नेता सुखबीर सिंह बादल पर जानलेवा हमला पंजाब: सुखबीर सिंह बादल ने शिरोमणि अकाली दल के चीफ पद से दिया इस्तीफा
पंजाब उपचुनाव के लिए बीजेपी ने स्टार प्रचारकों की सूची जारी की,इस सूची में हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी, केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, रवनीत सिंह बिट्टू, पार्टी नेता सुनील जाखड़, तरुण चुघ, अनुराग ठाकुर के नाम शामिल
अमृतसर में 10 करोड़ की कोकीन बरामद पंजाब में पंचायत चुनाव से पहले सुनील जाखड़ का इस्तीफा, पंजाब बीजेपी अध्यक्ष का पद छोड़ा पंजाब: आतंकी साजिश मामले में 4 जगहों पर तलाशी ले रही NIA की टीम अमृतसर बॉर्डर पर घुसपैठ की कोशिश नाकाम, BSF ने मार गिराया पाकिस्तानी घुसपैठिया