COURTESY DAINIK BHASKAR JAN 11
ठग ने आशा वर्करों को कॉल कर कहा-हेल्थ मुख्यालय से बाेल रहा हूं, प्रसूता के खाते में 6400 रुपए जमा करवाने हैं, बैंक की पासबुक और एटीएम कार्ड की फोटो वाॅट्सएप करो, डिटेल भेजने पर की ठगी
ठग गिरोह ने आशा वर्कराें को अपने जाल में फंसाकर उनके जरिए प्रसूताओं को ठगना शुरू कर दिया है। ऐसे ही चौंकाने वाले मामले उकलाना एरिया में सामने आए हैं।
आशा वर्करों को कॉल करके खुद को स्वास्थ्य मुख्यालय से होना बताकर जच्चा के बैंक खाते में 6400 रुपए जमा करवाने के नाम पर ठगा गया है। यह मामला संज्ञान में आते ही डिस्ट्रिक्ट आशा कॉर्डिनेटर जगत सिंह ने सभी ब्लॉक कॉर्डिनेटर और आशा वर्करों को ठगी से बचने के लिए अलर्ट किया है। बाकायदा वॉट्सएप पर मैसेज भेजकर फ्रॉड कॉलर के बहकावे में नहीं आने के लिए कहा है। अगर कोई कॉल आती है तो उसकी जानकारी जिला मुख्यालय के अफसरों को देने के दिशा-निर्देश दिए हैं।
बता दें कि अलग-अलग जगह से ठगी के 3 मामले सामने आए हैं। एक के खाते से 1400, दूसरे के खाते से 2 हजार और तीसरे के खाते से 3 हजार रुपए निकाल लिए।
ठग ने एक के खाते से 1400, दूसरे के खाते से 2 हजार और तीसरे खाते से 3 हजार निकाले
उकलाना के गांव चमारखेड़ा की आशा वर्कर और ठग के बीच हुई बातचीत के अंश
ठग : नमस्कार। मैं स्वास्थ्य मुख्यालय से बोल रहा हूं।
- आशा वर्कर : जी नमस्कार।
ठग: एएनसी के तहत कितनी गर्भवती रजिस्टर्ड हुई हैं।
- आशा वर्कर: जी, यह तो रजिस्टर देखकर बताना पड़ेगा।
ठग: कोई बात नहीं। सरकारी और निजी अस्पताल में कितनी डिलीवरी हुई हैं।
- आशा वर्कर: जी, यह भी बताती हूं।
ठग : जितनी भी जच्चा हैं उनकी डिटेल तो आपके पास होगी।
-आशा वर्कर: हां वह भी मिल जाएगी।
ठग: इनके बैंक खाते में 6400 रुपए डलवाने हैं।
- आशा वर्कर : ज्यादा पता नहीं। वैसे 5 हजार रुपए तो मिलते हैं। 6400 कैसे।
ठग : 2017 में 5 हजार थे, अब बढ़कर 6400 हो गए हैं।
- आशा वर्कर : हमारा काम तो डिलीवरी का है। रुपयों का फार्म भरवाने का काम दूसरा विभाग करता है।
ठग : कोई बात नहीं। इन प्रसूताओं के घर जाकर बैंक खाता कॉपी व एटीएम कार्ड की फाेटो खींचकर मुझे व्हाट्सएप करो।
- आशा वर्कर : जी, मैं अभी जाती हूं। आपको फोटो खींचकर वॉट्सएप करती हूं।
----------------------
- इसके बाद आशा 8-9 घरों में जाकर प्रसूताओं के बैंक खाते व एटीएम कार्ड की डिटेल भेज देती है। इसके कुछ समय बाद फिर अाशा वर्कर के पास ठग ने काॅल की।
ठग : इनका बैंक खाता सीज कर रहे हैं। एटीएम कार्ड भी ब्लॉक कर रहे हैं। शुरू करवाने के लिए 1 हजार रुपए दें।
------------------------
- इसके बाद एक के खाते से 1400 रुपए कटे। आशा वर्कर काे पता चला ताे उसने काॅलर से संपर्क किया। कोई जवाब नहीं मिला तो सभी प्रसूताओं के घर जाकर उन्हें सतर्क किया।
आशा वर्करों से जुड़ी हैं गर्भवती-प्रसूताएं
प्रसव पूर्व देखभाल या एंटेनेटल केयर के दौरान गर्भवती महिलाओं का रजिस्ट्रेशन होता है। तभी से गर्भवती की केयर शुरू हो जाती है जोकि उसके द्वारा बच्चे के जन्म तक जारी रहती है। आशा वर्करों के पास इनकी संपूर्ण डिटेल होती है। इसके चलते ठगों ने भोली-भाली आशा वर्करों के जरिए प्रसूताअाें को ठगा है। आशा वर्करों के पास जो सिम हैं वे सीयूजी हैं। फोन नंबर की प्रारंभिक संख्या एक है मगर पीछे के नंबर बदले हैं। इसका फायदा ठगों ने उठाया है।
किसी को बैंक खाते की डिटेल न दें : जगत सिंह
आशा वर्करों के जरिए प्रसूताओं से तीन ठगी के मामले सामने आए हैं। आशा वर्करों को अलर्ट किया है। कोई कॉल आई तो उसकी पुष्टि जरूर करें। बिना पुष्टि कोई भी डेटा शेयर न करें। इसकी जानकारी पहले ब्लॉक आशा कॉर्डिनेटर या फिर जिला कॉर्डिनेटर को दें। जब वे कहें तभी अगला कदम उठाएं। किसी को बैंक खाता, एटीएम कार्ड डिटेल न दें। - जगत सिंह, डिस्ट्रिक्ट आशा कॉर्डिनेटर, हिसार