COURTESY NBT SEP 21
दिल्ली में किसानों का मार्च, पुलिस अलर्ट
• विस, नई दिल्ली: दिल्ली के किसान घाट पर धरना देने आ रहे यूपी के किसान आज नोएडा से चिल्ला बॉर्डर के रास्ते दिल्ली में एंट्री करेंगे। पुलिस अधिकारियों ने साफ कर दिया है कि दिल्ली में ट्रैक्टर ट्रॉली पर पाबंदी है, इसलिए किसान पैदल ही किसान घाट तक जाने को तैयार होंगे, तभी उन्हें जाने दिया जाएगा। देर रात तक पुलिस और किसान नेताओं के बीच इसे लेकर बातचीत चलती रही। किसानों के पिछले विरोध प्रदर्शनों के दौरान हुई हिंसा के मद्देनजर दिल्ली पुलिस हाई अलर्ट पर है। कुछ इलाकों में ट्रैफिक प्रभावित हो सकता है।