हिसार के भैणी बादशाहपुर गांव में एक होमगार्ड की पड़ोसी ने गोली मारकर हत्या कर दी गई। घटना बुधवार सुबह की है। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवा दिया है। मामले की जांच जारी है। आरोपी फिलहाल फरार है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक भैणी बादशाहपुर गांव का रहने वाला होमगार्ड सतबीर पुत्र जीता राम बुधवार सुबह गांव में नाई की दुकान पर कटिंग करवाने के लिए गया था। यहां वह कटिंग करवा रहा था कि पड़ोस का एक युवक आया और उसने सतबीर पर फायरिंग शुरू कर दी। गोली सतबीर की छाती में लगी, जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जहां उसने दम तोड़ दिया। उकलाना थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है। हत्या के कारणों का अभी खुलासा नहीं हो पाया है।