COURTESY NBT MAY 6
तिहाड़ में भटकल बना ‘डॉक्टर’
एक्सक्लूसिव
कैदियों के अलावा जेल स्टाफ को यूनानी नुस्खे बता रहा यासीन
जेल के अंदर
डॉक्टरी की डिग्री नहीं, फिर भी मिले मुरीद
Maneesh.Aggarwal
@timesgroup.com
नई दिल्ली : आतंकवादी संगठन इंडियन मुजाहिदीन का फाउंडर मेंबर यासीन भटकल इन दिनों तिहाड़ में कैदियों का ‘इलाज’ कर रहा है। वह अपनी कोठरी से यूनानी पद्धति के तमाम नुस्खे बताता है। सूत्रों के अनुसार, उसके नुस्खों से कैदी ही नहीं, तिहाड़ के स्टाफ ने भी सर्दी-जुकाम, बुखार जैसी बीमारियों में आराम मिलने का दावा किया है। भटकल के मरीजों में सेक्स समस्या से पीड़ित लोग भी हैं।
यासीन भटकल (36) एक समय देश का मोस्ट वॉन्टेड आतंकी था। उसे 2013 में भारत-नेपाल बॉर्डर से पकड़ा गया था। बताया जाता है कि तब भी वह यूनानी डॉक्टर के वेश में छिपा था। उसके पास डॉक्टरी की कोई डिग्री नहीं है, लेकिन अब जेल में भी वह नुस्खे बताने लगा है। तिहाड़ के एक आला अधिकारी से जब इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कोई जानकारी होने से इनकार किया। हालांकि जेल सूत्रों ने इसकी पुष्टि की है कि जेल नंबर-4 में बंद भटकल से इलाज के लिए कैदी और स्टाफ आते रहते हैं। वह कोई दवा नहीं दे सकता, लेकिन तरीके बताता है