जियो ने पॉर्न साइट्स ब्लॉक कीं सोशल मीडिया पर मचा हंगामाCOURTESY NBT OCT 27
• एनबीटी, नई दिल्ली : रिलायंस जियो ने कई पॉर्न साइट्स को ब्लॉक कर दिया है जिनमें कुछ टॉप साइट्स भी हैं। इसे लेकर अब लोग सोशल मीडिया पर जहां नाराजगी जता रहे हैं, वहीं तरह-तरह के मीम्स बनाकर अपनी बेबसी भी जाहिर कर रहे हैं। एक जगह यूजर ने लिखा - पॉर्न साइट ब्लॉक होने के बाद का हाल। इसी के साथ यूजर ने बाजीराव मस्तानी फिल्म का पोस्टर शेयर किया जिसके साथ फिल्म का डायलॉग भी लिखा था। एक यूजर ने सनी दियोल का पोस्टर पोस्ट करके लिखा - साइट तुम ब्लॉक करो और भुगतें हम। तो किसी ने अमिताभ बच्चन के केबीसी शो का स्क्रीनशॉट शेयर कर लिखा - समय आ गया है आपसे विदा लेने का।
असल में केंद्र सरकार ने हाल ही में अश्लील सामग्री (पॉर्न) दिखाने वाली 827 वेबसाइट्स को ब्लॉक करने का निर्देश दिया था। रिलायंस जियो ने सबसे पहले कदम उठाते हुए कुछ वेबसाइट्स को ब्लॉक कर दिया।