COURSTEY NBT JUNE18
सड़क पर कूड़ा फेंकने वाले ने ऐक्ट्रेस को दिया जवाब
'मेरी छोटी-सी भूल पर पागलों की तरह चिल्लाने लगीं अनुष्का'• एनबीटी, नई दिल्ली
हाल में अनुष्का शर्मा का एक विडियो सामने आया था जिसमें वह एक व्यक्ति को इसलिए डांट रही हैं क्योंकि उसने अपनी कार से सड़क पर कचरा फेंक दिया। यह विडियो अनुष्का के पति क्रिकेटर विराट कोहली ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया था। अब इस कूड़ा फेंकने वाले व्यक्ति ने भी अनुष्का शर्मा को जवाब दिया है। अरहान सिंह नाम के इस शख्स ने लिखा, 'मेरी लापरवाही पर अनुष्का शर्मा ने अपनी खिड़की का शीशा उतारकर मुझ पर सड़क के किनारे खड़े पागल आदमी की तरह चिल्लाना शुरू कर दिया। मैंने अपनी गलती के लिए माफी भी मांगी। अनुष्का शर्मा कोहली अगर आपके बात कहना का लहजा थोड़ा सभ्य होता तो आप कोई छोटी स्टार नहीं हो जातीं। आदमी के अंदर साफ-सफाई के साथ-साथ थोड़ी सभ्यता भी होनी चाहिए।'