Bachon Ke Liye
चंडीगढ़ : सेक्रेड हार्ट सीनियर सेकेंडरी स्कूल की कॉमर्स की छात्रा सुमिति गाबा ने 94 प्रतिशत नम्बर हासिल किए
May 27, 2018 07:15 AM
चंडीगढ़ :- सीबीएसई के शनिवार को घोषित 12वीं के नतीजों में जहां बेटियों ने फिर परचम लहराया वहीं सेक्रेड हार्ट सीनियर सेकेंडरी स्कूल चंडीगढ़ की कॉमर्स की छात्रा सुमिति गाबा ने 94% का परसेंटेज हासिल करके अपने स्कूल व परिवार का नाम रोशन किया है। गौरतलब है कि सुमिति गाबा चंडीगढ़ से टोटल टीवी के जाने माने वरिष्ठ पत्रकार अनिल गाबा की बेटी है।