Friday, April 19, 2024
Follow us on
Rajasthan

राजेश पायलट की पुण्यतिथि पर प्रार्थना सभा में 15 मंत्रियाें सहित 62 विधायक पहुंचे

June 12, 2019 05:48 AM

COURTESY NBT JUNE 12

राजेश पायलट की पुण्यतिथि पर प्रार्थना सभा में 15 मंत्रियाें सहित 62 विधायक पहुंचे

दौसा/ चांदराना | पूर्व केंद्रीय मंत्री राजेश पायलट की पुण्यतिथि पर मंगलवार को स्मृति स्थल भंडाना में सर्वधर्म प्रार्थना सभा का अायाेजन हुअा। उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट, 15 मंत्रियाें सहित कुल 62 विधायक पहुंचे। इनमें चार बसपा अाैर चार निर्दलीय विधायक भी थे। दौसा में पहली बार एक साथ इतनी बड़ी संख्या में मंत्री, विधायकों की मौजूदगी से लोगों में सियासी चर्चाएं अाैर अटकलें भी सुनने को मिलीं। स्मृति स्थल पर सुबह से ही नेताअाें के पहुंचने का सिलसिला शुरू हाे गया था।
सभा में चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री भंवरलाल मेघवाल, सहकारिता मंत्री उदयलाल अांजना, परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास, खान मंत्री प्रमोद जैन भाया, महिला एवं बाल विकास मंत्री ममता भूपेश सहित कई मंत्री शामिल हुए। शेष | पेज 16
इनमें गृह राज्य मंत्री भजनलाल जाटव, श्रम मंत्री टीकाराम जूली, वन मंत्री सुखराम विश्नोई, उद्योग मंत्री परसादी लाल मीणा, अल्प संख्यक मंत्री सालेह मोहम्मद, शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा, मोटर गैराज मंत्री राजेंद्र यादव भी शामिल रहे।
विधायकाें में रामनारायण मीणा, राकेश पारीक, प्रशांत बैरवा, कृष्णा पूनिया, गंगा देवी, मुरारी लाल मीणा, कैलाश त्रिवेदी, गोपाल मीणा, वेदप्रकाश सोलंकी, गजेंद्र सिंह शक्तावत, रोहित बोहरा, रूपाराम मेघवाल, जौहरी लाल मीणा, हरीश मीणा, इंद्रा मीणा, डाॅ. जितेंद्र सिंह, दानिश अबरार, रामनिवास गवाड़िया, इंद्राज गुर्जर, जी.आर. खटाणा, पी.आर. मीणा, रफीक खान, गुरमीत कंवर, सुरेश मोदी, रामलाल मीणा, हाकम अली, परसराम मोरदिया, गोविंद मेघवाल, भरोसी लाल जाटव, अमरसिंह जाटव शामिल हुए।
अन्य नेताओं में नेता प्रतिपक्ष रहे रामेश्वर डूडी, पूर्व सांसद डाॅ. करणसिंह यादव, पूर्व सांसद गोपाल सिंह ईडवा, कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव व पूर्व विधायक धीरज गुर्जर, जयपुर की पूर्व मेयर ज्योति खंडेलवाल, पूर्व विधायक घनश्याम महर, पूर्व विधायक महेंद्र मीणा, पूर्व विधायक जाकिर हुसैन सहित कांग्रेस के मनीष यादव, रामस्वरूप मीणा, रतन देवासी, अभिमन्यु पूनिया, दर्शन गुर्जर, सीताराम अग्रवाल, प्रकाश बैरवा, बृजकिशोर शर्मा, कमल बैरवा, अशोक तंवर, जिलाध्यक्ष रामजीलाल ओड़ अादि भी पहुंचे।
पायलट ने दाैसा में की जनसुनवाई, बाेले- पानी की समस्या दूर करें अफसर
उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट ने टोंक, उदयपुर, सिरोही, जालोर और पाली के बाद मंगलवार को दौसा में स्थानीय लोगों की जनसमस्याएं सुनी। इस दौरान पायलट ने जिले के अफसरों को पानी, बिजली सहित अन्य समस्याएं प्राथमिकता के आधार पर दूर करने के लिए कहा। उन्होंने अफसरों को हिदायत दी कि जनता समस्याओं को गंभीरता से नहीं लेने वाले अफसरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
चार बसपा विधायक और चार निर्दलीय भी पहुंचे
कार्यक्रम में बसपा विधायक जोगेंद्र अवाना, वाजिद खान, दीपचंद खैरिया व संदीप यादव तथा निर्दलीय विधायक बाबूलाल नागर, कांतिलाल मीणा, सुरेश टांक और आलोक बेनीवाल भी पहुंचे।

Have something to say? Post your comment
 
More Rajasthan News
कांग्रेस नेता सोनिया गांधी राज्यसभा के नामांकन के लिए जयपुर रवाना हुईं राजस्थान के कोटा में फिर एक स्टूडेंट ने फांसी लगाकर किया सुसाइड राजस्थान: पूर्व मंत्री महेश जोशी के आधा दर्जन ठिकानों पर ED की छापेमारी राजस्थान उपचुनाव: करणपुर सीट से बीजेपी की हार, कांग्रेस प्रत्याशी रुपिंदर सिंह जीते जयपुर: प्रेमचंद बैरबा आज लेंगे डिप्टी सीएम की शपथ, सुबह मोती डूंगरी गणेश मंदिर में पूजा की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज जयपुर जाएंगे, नए CM के शपथ ग्रहण कार्यक्रम में होंगे शामिल राजस्थान में भी दो होंगे डिप्टी सीएम, दीया सिंह और प्रेमचंद बैरवां को मिली जिम्मेदारी
जयपुर - राजस्थान के नए मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा होंगे
सुखदेव सिंह गोगामेड़ी हत्याकांड: गैंगस्टर आनंदपाल की बेटी बोलीं-हत्या के पीछे मेरी कोई भूमिका नहीं राजस्थान: चित्तौड़गढ़ में निर्दलीय उम्मीदवार चंद्रभान सिंह आक्या ने जीता चुनाव