हरियाणा के शिक्षा मंत्री श्री राम बिलास शर्मा ने कहा कि हरियाणा के स्कूल शिक्षा विभाग में सभी पदों पर पदोन्नति की प्रक्रिया तेज की जाएगी।
श्री शर्मा ने आज यह जानकारी उनसे मिलने आए ‘हरियाणा शिक्षा विभाग कर्मचारी तालमेल कमेटी’के पदाधिकारियों से वार्ता के दौरान दी। इस अवसर पर स्कूल शिक्षा विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव श्रीमती धीरा खंडेलवाल,मौलिक शिक्षा विभाग के निदेशक श्री राजनारायण कौशिक भी उपस्थित थे।
शिक्षा मंत्री ने बताया कि राज्य सरकार कर्मचारियों की समस्याओं के समाधान के प्रति गंभीर है और उनकी मांगों को प्रमुखता से पूरा किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि हाल ही में स्कूल शिक्षा विभाग के अधिकारियों के करीब 2,000 पदों पर पदोन्नति की गई है और बाकी पदों पर भी कर्मचारियों की पदोन्नति करने के विभाग को निर्देश दिए हुए हैं। उन्होंने बताया कि पिछले चार सालों के दौरान शिक्षा विभाग में लंबित करीब 9,000 कर्मचारियों की एसीपी को जारी किया गया है। उन्होंने बताया कि वर्तमान सरकार ने एक भी अतिथि अध्यापक को उनके पद से नहीं हटाया गया है, बल्कि उनके वेतनमान में बढ़ौतरी की गई है।
इस अवसर पर शिक्षा मंत्री से मिलने आए ‘हरियाणा शिक्षा विभाग कर्मचारी तालमेल कमेटी’के पदाधिकारियों में राज्य संयोजक सतीश सेठी,सर्व कमचारी संघ के राज्य प्रधान धर्मवीर फौगाट,हरियाणा राजकीय अध्यापक संघ से प्रभु सिंह, जगरोशन, वजीर सिंह, हेमसा संगठन से संदीप सांगवान, कमलजीत, शर्मिला तथा चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी यूनियन से दलेल सिंह राणा, ऋषिपाल समेत अन्य पदाधिकारी भी उपस्थित थे।