रेवाड़ी गैंगरेप मामले में डीजीपी बीएस संधु ने जानकारी देते हुए बताया कि इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है. एक दीन दयाल जिसने अपने कोठरे की चाबी मुहैया करवाई थी और दूसरा डॉक्टर संजीव है जिसने इलाज किया था। इन दो लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
डीजीपी ने बताया कि मुख्यमंत्री को इस मामले में पूरी जानकारी दी गई है। मुख्यमंत्री ने रेवाड़ी के एसपी का तबादला किया है वहीं मामले में जल्द ही मुख्य तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।