Haryana
हरियाली तीज महोत्सव में आधा दर्जन से अधिक महिला चैयरपर्सनों की होगी भागीदारी
August 09, 2018 04:35 PM
हरियाली तीज महोत्सव के अवसर पर रेवाड़ी के बालभवन में 12 अगस्त को आयोजित होने वाले कार्यक्रम में हरियाणा विधानसभा की उपाध्यक्ष संतोष यादव, एससीएसटी फाईनैंस कमीशन व निगम की चैयरपर्सन सुनिता दुग्गल, हरियाणा खाद्यी एवं ग्राम उद्योग की चेयरपर्सन गार्गी कक्कड़, महिला आयोग की चैयरपर्सन प्रतीभा सुमन, समाज कल्याण बोर्ड की चैयरपर्सन रोजी मलिक, बाल अधिकार संरक्षण आयोग की चैयरपर्सन ज्योति बेंदा, भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेशाध्यक्ष निर्मला बैरागी, कालका से विधायक लतिका शर्मा, बडख़ल की विधायक, पटौदी की विधायक विमला चौधरी, सीमा त्रिखा सहित अनेक सामाजिक संगठनों की महिलाएं शिरकत करेगीं।
यह जानकारी देते हुए भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष डा. अरविन्द यादव ने बताया कि हरियाली तीज को स्थानीय बाल भवन में 12 अगस्त, 2018 को 3 बजे से 6 बजे तक मनाया जाएगा। डा. अरविंद ने कहा कि व्रत व त्यौहार हमारी संस्कृति के अभिन्न अंग है तथा इनका वैज्ञानिक महत्व भी है। हम सबको मिलकर इन सबके आयोजन में भागीदारी करनी चाहिए।
हरियाली तीज के अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान हरियाणा राज्य के लोक नृत्यों और पंजाब राज्य की संस्कृति पर आधारित कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे। तथा महिलाओं के लिए चम्मच दौड, मटका दौड, रस्सा कस्सी आदि खेलों का आयोजन भी किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस अवसर पर महिलाओं एवं बच्चों के लिए समारोह स्थल पर ही पेड़ों पर झूलों का प्रबंध किया जाएगा, जहां वे सावन मास के गीतों संग झूलों का आनन्द ले सकेंगे। महिलाओं के लिए रंग-बिरंगी चूडिय़ों, गजरों और मेंहदी लगवाने की व्यवस्था भी की जाएगी। तीज के अवसर पर लोग हरियाणा में बनाए जाने वाले घेवर, मालपुए, खीर, पेड़े आदि जैसे विभिन्न मीठे व्यंजनों का जमकर लुत्फ उठा सकेंगे। इसके अतिरिक्त, सांस्कृतिक कार्य में भाग लेने वाले कलाकारों को स्मृति चिह्नï भेंट कर सम्मानित किया जाएगा।
