अतिरिक्त उपायुक्त कैप्टन शक्ति सिंह ने बताया कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार 29 जून को प्रात: 10.30 बजे पंचायत भवन अम्बाला शहर में जिला स्तरीय कबीर जयंती समारोह को भव्य और गरीमापूर्ण तरीके से मनाया जायेगा। इस समारोह के मुख्य अतिथि अनुसूचित जाति एवं पिछडा वर्ग कल्याण विभाग हरियाणा के प्रधान सचिव अनिल कुमार होंगे और कार्यक्रम की अध्यक्षता उपायुक्त श्रीमती शरणदीप कौर बराड़ करेंगी।
एडीसी आज अपने कार्यालय में इस कार्यक्रम के आयोजन के प्रबंधों को लेकर आयोजित बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने बताया कि इस जिला स्तरीय समारोह में संत कबीर के जीवन दर्शन पर चर्चा करने के साथ-साथ प्रदर्शनी के माध्यम से संत कबीर की शिक्षाओं का प्रचार-प्रसार किया जायेगा। इसके अलावा संत कबीर के जीवन दर्शन पर आधारित एक लघु फिल्म से भी उनके अध्यात्मिक और मानव सेवा के संदेश को दिखाया जायेगा। इसके अलावा विभिन्न विद्यालयों के सहयोग से संत कबीर के जीवन पर आधारित चित्रकला प्रतियोगिता, ऑनलाईन क्वीज प्रतियोगिता आयोजित करके विजेता प्रतिभागियों को जिला स्तरीय समारोह में सम्मानित किया जायेगा। उन्होंने कहा कि संत कबीर की शिक्षाएं किसी समुदाय और वर्ग विशेष के लिए नहीं बल्कि पूरी मानवता के लिए हैं इसलिए सभी जिलावासी अधिक से अधिक संख्या में इस कार्यक्रम का हिस्सा बनकर उनकी शिक्षाओं को ग्रहण करें और उन्हें जीवन में धारण करके समाजसेवा में सहयोग का प्रण लें। जिला कल्याण अधिकारी कमल कुमार ने बताया कि इस कार्यक्रम में वक्ताओं द्वारा संत कबीर के जीवन दर्शन पर चर्चा की जायेगी तथा कलाकारों द्वारा भजनों के माध्यम से संत कबीर की शिक्षाएं सुनाई जायेंगी। इस अवसर पर नगराधीश सुशील कुमार, जिला कल्याण अधिकारी कमल धीमान, डीआईपीआरओ अमित पवार व शिक्षा, महिला एवं बाल विकास, रैडक्रास व अन्य सम्बन्धित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।