Thursday, April 18, 2024
Follow us on
BREAKING NEWS
चंडीगढ़। अंबाला लोकसभा के लिए INLD प्रत्याशी की घोषणा. सरदार गुरप्रीत सिंह को बनाया प्रत्याशीपंजाब में बच्ची को जिंदा दफनाने वाली महिला को फांसीहरियाणा में मंत्रियों को विभागों का बंटवाराः गृह विभाग CM ने अपने पास रखा; दलाल नए वित्तमंत्री बने, स्वास्थ्य कमल गुप्ता को सौंपासलमान के घर शूटिंग के आरोपी सागर पाल के भाई सोनू से भी पूछताछ हुईपहलवानों vs बृजभूषण पर दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में सुनवाई आजबिहार: सम्राट चौधरी ने RJD को बताया गुंडों की पार्टी, तेजस्वी बोले- ये हार की बौखलाहटमुर्शिदाबाद: रामनवमी के जुलूस पर पथराव के बाद 7 लोग अस्पताल में भर्तीप्रधानमंत्री मोदी ने देश की संस्कृति और संस्कार का संरक्षण किया है : नायब सैनी
Dharam Karam

हरियाणा के खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री कर्णदेव कंबोज ने कहा आज मैं योग की वजह से ही जीवित हूँ

February 26, 2017 08:56 PM

पंचकूला, 26 फरवरी : हरियाणा के खाद्य एवं आपूर्ति राज्य मंत्री कर्णदेव कंबोज ने कहा कि योग भारत की प्राचीन धरोहर है। इससे कई प्रकार के असाध्य रोगों का इलाज संभव है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रयासों से आज योग को विश्व में अंतरराष्ट्रीय स्तर की मान्यता मिली है। संयुक्त राष्ट्र महासंघ ने भी प्रस्ताव पारित कर भारत की प्रतिबद्धता पर अपनी मोहर लगाई है।कंबोज आज पंचकूला के सैक्टर सात स्थित दिव्य योग साधना मंदिर में योग मार्तण्ड योगेश्वर स्वामी देवी दयाल महाराज के जन्म दिवस पर आयोजित दो दिवसीय विशाल योग महा सम्मेलन के समापन अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि आज योग न केवल भारत बल्कि विश्व के कोने-कोने में चर्चा का विषय है। 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर स्वयं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने चण्डीगढ के कैपिटल कम्पलैक्स में लोगों के साथ बैठकर योग किया था, जिसमें उन्हें स्वयं भी भाग लेने का अवसर मिला था। हर कोई प्रधानमंत्री के योग का कायल था। उन्होंने दिव्य योग मंदिर के प्रयासों की सराहना की जो पिछले 50 वर्षों से विभिन्न स्थानों पर योग साधना केन्द्र चलाकर लोगों को योग के प्रति जागरुक कर रहा है। पंचकूला के विधायक एवं मुख्य संचेतक ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा कि आधुनिक युग की भागदोड की जिंदगी में योग कई प्रकार की बीमारियों व व्यसनों से दूर रखने में मदद करता है। लोगों को अपनी दिनचर्या में जहां तक संभव हो योग साधना के लिए समय निकालना चाहिए। योग गुरु बाबा रामदेव व प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने योग को विश्व के कोने-कोने तक फैलाया है। यहां तक कि अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा भी योग साधना से जुड़े। इस अवसर पर मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार अमित आर्या, डीपी सोनी, रोशन लाल जिंदल, भारतीय उद्योग परिसंघ पंचकूला के चेयरमैन विष्णु गोयल, मोती लाल जिंदल, अशोक जिंदल, अमित जिंदल, पार्षद सीबी गोयल, दिव्य योग मंदिर के अन्य पदाधिकारी व बडी संख्या में योग साधक उपस्थित थे।

Have something to say? Post your comment
 
More Dharam Karam News